'Work Life Balance', Narayan Murthy के बयान से Industry में छिड़ी नई बहस? | NDTV India

  • 5:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

एक कार्यक्रम में बोलते हुए इंफोसिस के नारायण मूर्ति ने कहा कि 'मैं वर्क लाइफ बैलेंस पर भरोसा नहीं करता'.ये बयान देकर एक बार उन्होंने फिर से वर्क लाइफ बैंलेंस और काम के घंटों को लेकर नई बहस छेड़ दी है. एनडीटीवी की साक्षी बजाज ने वरिष्ठ अर्थशास्त्री मिताली निकोर से बात की. उन्होंने पूछा कि वास्तव में इस समय इसकी जरूरत है? और क्या अब कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी को अलग तरीके से मापने का समय आ गया है? 

संबंधित वीडियो