Women T20 World Cup Final: साउथ अफ्रीका करेगी बड़ा उलटफेर या ऑस्ट्रेलिया बनेगी चैंपियन

  • 3:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2023
Women T20 World Cup Final: महिला टी20 विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (SAW vs AUSW) के बीच 26 फरवरी को खेला जाना है जो कि भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए कमर कस ली है. पहले सेमीफाइनल में जहां भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया लगातार 7वीं बार विमेंस टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मज़बूत इंग्लैंड को हराकर मेज़बान साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप जीतने के अनुभव के अलावा टीम को अपने दम पर चैंपियन बनाने वाले स्टार खिलाड़ियों की पूरी फौज मौजूद है तो वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकन खिलाड़ियों ने भी दमदार खेल दिखाते हुए प्रतियोगिता के आखिरी चरण तक का सफर तय किया है. ऐसे में किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता, साथ ही एक हाई-वॉल्टेज फाइनल खेले जाने की सभी को उम्मीद है.