भारत में महिलाएं हर दिन किसी न किसी रूप में असुरक्षा का सामना कर रही हैं — और यह समस्या केवल आम महिलाओं तक सीमित नहीं है। इस रिपोर्ट में हम आपको दिखा रहे हैं समाज की वह कड़वी सच्चाई जहां रसूख, पद और पहचान भी महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रहे। बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा, समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन, बीजेपी विधायक केतकी सिंह — और यहां तक कि खेल जगत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तक — सभी ने किसी न किसी रूप में उत्पीड़न का सामना किया है। सवाल सिर्फ इतना है कि अगर ये महिलाएं सुरक्षित नहीं, तो आम औरत की स्थिति क्या होगी? हमारी टीम ने इस रिपोर्ट में महिला सुरक्षा से जुड़े ताज़ा आंकड़े, घटनाएं और ज़मीनी सच्चाई सामने रखी है। यह रिपोर्ट सिर्फ देखने के लिए नहीं, सोचने और समाज को बदलने के लिए है।