लोक सभा और विधान सभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित करने के प्रस्ताव पर राजनीतिक बहस तेज़ हो रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी ने लोक सभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ साथ पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण के प्रावधान की मांग की तो AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने का सवाल उठा दिया.