चुनाव के बाद सरकार किसकी बने इसे लेकर महिला वोटरों की भी एक बड़ा भागीदारी रहती है. एनडीटीवी ने चुनाव को लेकर महिलाओं की राय जाननी चाही. हरियाणा के करनाल में एनडीटीवी ने महिलाओं से बात की. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा कि हम वोट देते समय उम्मीदवारों को देखकर ही वोट डालते हैं. महिलाओं ने कहा कि हालांकि उनके तमाम प्रयासों के बाद भी महिला सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं किया गया है. महिलाओं को जागरूक करने की भी जरूरत है ताकि वह महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक भी सकें.महिलाओं को कहना है कि आज उन्हें असुरक्षा का भाव है. हमें जो सुरक्षा मिलनी चाहिए वह सुरक्षा आज तक नहीं मिली. कई सरकार आई और गई.