छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों महिलाओं ने शराबियों को सुधारने की कमान थाम रखी है. शहर में उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जा रहा है. उनके ख़ौफ़ से रात को शोहदे निकलने से डरने लगे हैं. शराबबंदी का ये अभियान रायपुर में अरसे से चल रहा है. महिलाओं का कहना है कि मर्दों की शराबख़ोरी पूरे घर पर भारी पड़ती है. इसलिए सारे कामकाज करने के बाद वो कॉलोनियों में निकल कर ये मुहिम चलाती हैं. इसके लिए लाठियां और टॉर्चें भी उन्होंने खुद खरीदी हैं.