गुजरात के हिम्मतनगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली. शादी में दूल्हा भी था, बैंड बाजे से सजी बारात भी थी, खाने-पीने का हर इंतज़ाम भी था, बस कमी थी दुल्हन की. दरअसल अपने दिव्यांग बेटे का शौक पूरा करने के लिए पिता ने बिन दुल्हन की अनोखी शादी का इंतज़ाम किया. शादी-ब्याह की सभी रस्में पूरी की गईं, दूल्हा घोड़ी भी चढ़ा लेकिन सबकी नज़र दुल्हन को ढूंढती रही, जो थी ही नहीं. मामला चापलानार गांव के अजय का है, जिसे बचपन से ही यह शौक था कि उसकी भी बारात निकले और लोग नाचें.