पुरुषार्थ से अमावस्या को पूर्णिमा में बदल सकते हैं, दीपावली का संदेश समझा रही हैं कवयित्री कीर्ति काले

  • 1:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2022
अपनी मधुर आवाज़ में लंबे समय से काव्य पाठ कर दर्शकों और श्रोताओं के दिलों पर छा जाने वाली कवयित्री कीर्ति काले आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. काव्यमंचों से काव्य पाठ, मंच संचालन समेत बाल पुस्तकों का संपादन करने जैसी अनेकों प्रतिभाओं की धनी कीर्ति काले ने अपने शब्दों और सुरों के जादू से NDTV दर्शकों को भी वंचित नहीं रखा और दीपावली के अवसर एक खास संदेश अपने सभी सुनने वालों को दिया है.

संबंधित वीडियो