मौसम की मार से कुम्‍हार बेहाल, दीयों के दाम बढ़े तो किनारा कर रहे ग्राहक 

  • 2:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2022
रंग बिरंगी दिवाली की रोशनी से घर और बाजार जगमग हैं, लेकिन पारंपरिक रूप से घर में रोशनी फैलाने वालों की दुकान पर मोलभाव हो रहा है. ग्राहकों को लगता है कि मिट्टी के दीये महंगे हैं, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि बारिश वजह बनी है. दीयों के दाम बढ़ने से ग्राहक किनारा कर रहे हैं. मौसम की मार से कुम्‍हार और बेहाल हैं. 

संबंधित वीडियो