Parliament Session 2024: संसद में संविधान पर चर्चा हो रही है. भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ये चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में आज हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इस चर्चा में उठे सवालों का जवाब देंगे. पीएम शाम 5 बजे अपनी बात लोकसभा में रखेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत की थी, जिसके बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने इस चर्चा में हिस्सा लिया. लोकसभा में शनिवार को संविधान पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संविधान का हर शब्द प्रेरणादाययी है और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सपना पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं.