यूपी की चुनावी जंग में मंगलवार का दिन विकास बनाम विकास रहा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच घंटे में लखनऊ में 50 हजार करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई, तो दूसरी तरफ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलाहाबाद और अकबरपुर में 4900 करोड़ की लागत वाले पांच नेशनल हाइवे और पुलों का शिलान्यास किया. दोनों का कहना है कि वे विकास कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वोट दिया जाए.