रणनीति: पाक पर बन पाएगा दबाव?

  • 16:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2019
सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जो MBS के नाम से मशहूर हैं, उनका पहला भारत दौरा एक ऐसे वक्त में हो रहा है जब इस क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर है.कश्मीर पर भारत पाकिस्तान के बीच माहौल आर पार की जंग का बना हुआ है. भारत पर पाकिस्तान स्थित जै?मोहमम्द ने आतंकी हमला किया है जिसमें 40 जवान शहीद हुए और ये हमला तब हुआ जब सऊदी प्रिंस पाकिस्तान पहुंचे. जाहिर है मोहम्मद बिन सलमान ने अपने दौरे को आतंकी हमले के साथ टाइम नहीं किया था लेकिन इस मले का साया दौरे पर पड़ा. भारत वो पाकिस्तान दौरे के बाद रियाद जा कर आ रहे हैं और यहां से चीन जाएंगे. पाकिस्तान में प्रिस सलमान ने एक साझा बयान जारी किया जिसमें मसूद अजहर को यूएन की आतंकी लिस्ट में शामिल किए जाने के भारत की मांग पर इशारा करते हुए कहा कि यबून की सूची को राजनीति से दूर रखना चाहिए.

संबंधित वीडियो