नजीब के मसले को JNU से बाहर ले जाएंगे, इंडिया गेट पर बैठेंगे : केजरीवाल

  • 1:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2016
अरविंद केजीवाल ने कहा है कि वो नजीब के मसले को JNU से बाहर ले जाएंगे..इंडिया गेट पर बैठेंगे. नजीब के लिए JNU में हुई सभा में उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग न हिंदुओं के हैं और न मुसलमानों के. इस सभा में सीपीएम के प्रकाश करात भी पहुंचे और कांग्रेस के शशि थरूर भी.

संबंधित वीडियो