स्ट्राइक रेट के मामले में सूर्य कुमार यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस समय स्ट्राइक रेट के मामले वो पहले स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 182 के करीब है. स्ट्राइक रेट के मामले में भारत का कोई दूसरा बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. 2022 के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के नाम है. उन्होंने 21 नवंबर 2022 तक इस साल 1151 रन बनाए हैं, जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है. आज तक भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज एक कैलेंडर ईयर में इतने रन नहीं बना पाया है.