बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की घोषणा के बाद एक खास चर्चा चल रही है. मंच पर शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे की मौजूदगी के बाद कहा जा रहा है कि क्या उन्हें महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री दावेदार के तौर पर प्रचारित करने की तैयारी है. हालांकि विरोधी इस सवाल को हंसते हुए टलते जात जाते हैं. ठाकरे परिवार अब तक चुनाव लड़ने की जगह रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में लेने में यकीन रखता आया है.