हमारे सहयोगी सुशील महापात्रा का मन था कि वे ओडिशा जाकर रिपोर्टिंग करें, तो वे गए हैं और आज वहां गए जहां पर संबित पात्रा जी चुनाव लड़ रहे हैं. ट्विटर पर संबित पात्रा को लेकर चुटकी ली जा रही है. जहां भी वे खाते नज़र आते हैं उनका फोटो ट्वीट हो जाता है. चुनाव में मौज मस्दी भी होनी चाहिए मगर यह नहीं समझना चाहिए कि सिर्फ संबित पात्रा ही खा रहे हैं. बोलते-बोलते भूख लग जाती है. बाकी उम्मीदवार भी खाते हैं और खाना नार्मल है. चुनावों के दौरान उम्मीदवार अपने घर में कम ही खाता है. जहां जाता है नाश्ते से लेकर चाय और भोजन का कार्यक्रम बना होता है. इसी बहाने उस गांव में थोड़ी हलचल हो जाती है. थोड़ा प्रचार हो जाता है. बाकी उम्मीदवार भी खाते हैं मगर उनका फोटो नहीं ट्वीट होता है. वे ज़रूर संबित से ईर्ष्या करते होंगे कि खा तो हम भी रहे हैं मगर दिखाया संबित का ही जा रहा है.