दिल्ली में दंगा करने वालों से करेंगे नुकसान की वसूली: अमित शाह

  • 2:46
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2020
लोकसभा में दिल्ली दंगों पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दिए. शाह ने कहा कि उन्हें दंगों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना है. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस ने अच्छा काम किया और 36 घंटों में दंगों पर काबू पा लिया. बीजेपी नेताओं के नफरत भरे बयानों के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान ,सोनिया और राहुल गांधी ने अपने बयानों से लोगों को भड़काया. गृह मंत्री ने लोकसभा में चर्चा में देरी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वो चाहते थे कि होली का त्योहार ठीक से बीते. इसलिए त्योहार के बाद चर्चा हो रही है. साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को उसके काम के लिए सराहा.

संबंधित वीडियो