हमलोग: PM मोदी के विजयरथ को रोक पाएगी विपक्षी एकता?

कर्नाटक में जब 55 घंटे के सीएम येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा सौंपा तो देशभर में विपक्ष में कर्नाटक में बीजेपी की हार का स्वागत किया. और जो बधाई संदेश आ रहे थे उनमें ममता बनर्जी, मायावती, शरद यादव, चंद्रबाबू नायडू तमाम लोग शामिल थे. इसके बाद से बड़ा सवाल उठ रहा है कि जो कर्नाटक में हुआ वो क्या देशभर में हो सकता है यानि कि किया यह विपक्ष की वापसी है. सवाल यह है कि किया पीएम मोदी के विजयी रथ को विपक्षी एकता रोक पाएगी. लेकिन एक सवाल यह भी है कि 2019 में मोदी बनाम कौन? क्योंकि कोई बड़ा चेहरा ना उनके खिलाफ प्रोजेक्ट किया गया है और ना कोई है. इन्हीं सब बातों पर चर्चा होगी हमलोग के इस खास एपिसोड में. तो देखिए हमलोग का यह खास एपिसोड नगमा सहर के साथ.

संबंधित वीडियो