क्‍या मायावती होंगी पीएम? अखिलेश और डिंपल यादव ने डॉ. प्रणय रॉय से कही यह बात

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी और कन्‍नौज से पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने जारी लोकसभा चुनावों को लेकर NDTV से बात की. दोनों ने महिलाओं के लिए पार्टी की नीतियों, अगर चुनाव में विपक्ष की जीत होती है तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री और यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन के प्रभाव को लेकर अपनी बात कही. क्‍या प्रधानमंत्री पद के लिए वो मायावती का समर्थन करेंगे, इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, 'मेरे बारे में सब जानते हैं कि मैं किसके साथ रहूंगा. मैं ये चाहता हूं कि यूपी से प्रधानमंत्री बने. मायावती को लेकर उन्‍होंने कहा कि उनकी कोशिश होनी चाहिए कि उन्‍हें समर्थन मिले. जब उनसे पूछा गया कि क्‍या आप उनका समर्थन करेंगे तो उन्‍होंने कहा कि ये फैसला 23 मई को होगा.

संबंधित वीडियो