Delhi Electios 2025: एकनाथ शिंदे, हेमंत सोरेन और शिवराज सिंह चौहान...ये तीनों नेता अलग अलग पार्टियों के हैं लेकिन इनमें कॉमन बात एक ही है और वो है कि शिंदे के मुख्यमंत्री रहते महाराष्ट्र, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का चुनाव हुआ था। खास बात ये है कि तीनों नेता चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इस कामयाबी के पीछे सबसे बड़ी वजह महिलाओं के लिए इनकी तरफ से पैसे देने का ऐलान रहा। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले महायुति सरकार ने लाडकी बहन योजना, झारखंड में महागठबंधन सरकार ने मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने लाडली बहन योजना की घोषणा की थी। अब सवाल है कि क्या उसी रास्ते पर चलकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली का चुनाव जीत जाएंगे।