मंदिर में 80 करोड़ के सोने के रथ से बचेगी कर्नाटक सरकार?

कर्नाटक के मैंगलोर स्थित कुक्के सुब्रमण्या मंदिर में सोने का रथ लगाने की इजाजत अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री दे दें तो उनकी सरकार चल सकती है. यह कहना है एक ज्योतिषी का. ज्योतिषी की सलाह पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट की बैठक में सोने के रथ लगाने को मंजूरी देने के लिए तैयार हो गए हैं. रथ पर खर्च करीब 80 करोड़ रुपये का बताया जाता है.

संबंधित वीडियो