'यूपी में अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव, ऐसे ही दो साल जेल में नहीं बिताए' : चंद्रशेखर आजाद ने NDTV से कहा

  • 6:39
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2022
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने NDTV से खास चर्चा में कहा, 'यूपी चुनाव मेरे लिए बहुत अहम है. पांच साल मैं घर पर नहीं सोया. जिसमें से दो साल मैंने जेल में काटे, लाठियां खाईं. उन्हें यूपी में कैसा नेता चाहिए, जनता तय करे. स्थापित नेता को वो देख चुके हैं.'

संबंधित वीडियो