हमने काम करने का तरीक़ा बदला : पीएम नरेंद्र मोदी

  • 1:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2019
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहे जहां उन्‍होंने करीब 41 हज़ार करोड़ से ज्यादा की परयोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम सबसे पहले लेह पहुंचे. यहां उन्होंने लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इसके अलावा और भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने लेह में स्थानीय लोगों से मुलाक़ात भी की. उसके बाद वो जम्मू पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए उ्‌होंने कहा कि उन्होंने सरकार के काम करने का तरीका बदला है. जिस परियोजना का वो शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं. उन्होंने यकीन दिलाया कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उनका उद्घाटन भी वही करेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला बोला.

संबंधित वीडियो