दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच है. बीजेपी ने शुक्रवार को अपने 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. आम आदमी पार्टी पहले ही सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. AAP ने अपने कामों के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से धारा 370, सीएए, राष्ट्रवाद समेत कुछ अन्य मुद्दे चुनाव में उठाए जा सकते हैं. तो क्या दिल्ली में केजरीवाल को रोक पाएगी बीजेपी? इसी मुद्दे परे देखिए पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन में चर्चा.