कोविड को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि कोरोना से बचने के दो ही रास्ते हैं. एक तो लॉकडाउन और दूसरा है कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन. हमने लॉकडाउन का फैसला नहीं लिया क्योंकि हम मानते हैं कि जिंदगी चलती भी रहे और बचती भी रहे. विज ने कहा कि सख्ती करने से जनता नाराज हो सकती है. लेकिन मैं जनता की नाराजगी झेल सकता हूं, लाशों का ढेर नहीं देख सकता. हरियाणा में कोविड बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर के पर्याप्त इंतजाम हैं.