रवीश के रोड शो में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान रवीश कुमार ने यूपी में गठबंधन की संभावनाओं को लेकर उनसे सवाल पूछे. इसके अलावा चुनाव में विज्ञापन से लेकर चुनाव आयोग की भूमिका और चुनाव बाद कौन होगा पीएम पर भी बात हुई. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में सोशल मीडिया विज्ञापन पर मैनें एक भी कोई पैसा खर्च नहीं किया है. सबसे ज्यादा खर्च बीजेपी ने किया है. लेकिन बीजेपी अप्रत्यक्ष रूप से खर्च कर रही है. हमनें विज्ञापन पर खर्च करने की जगह सीधा जनता के पास गए, हमनें विज्ञापन का सहारा नहीं लिया. अखिलेश यादव ने इस चुनाव में मीडिया की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष को अखबार में सही से जगह तक नहीं दी जा रही है. हम बयान कुछ और देते हैं वह छाप कुछ और रहे हैं. हालांकि जनता यह समझती है कि हो सकता है जो दिख रहा है वह सच न हो. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए.