मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सैर छायी हुई है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का विमान तय समय के मुताबिक दो बजे के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा, वहां उनका भव्य स्वागत हुआ. उनकी अगवानी के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सहित कई नेता मौजूद दिखे. असली नज़ारा इसके बाद आया जब शी चिनफिंग महाबलीपुरम पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ तीन अलग-अलग मंदिरों की सैर की.अर्जुन की तपस्या वाले वाले मंदिर गए, पंचरथ देखा और शोर टेंपल का भी आनंद लिया. प्रधानमंत्री मोदी भी शी चिनफिंग के साथ दक्षिण भारतीय पोशाक में घूमते रहे. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. दो दिन का शी चिनफिंग का भारत दौरा कहने को तो अनौपचारिक है, लेकिन इस पर बहुत सारी वजहों से सबकी नजर है.