Trump और Kamala Harris की बहस में कुत्ते और बिल्ली का जिक्र क्यों?

  • 1:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

US Election से ठीक पहले Presidential Debate में डोनाल्ड ट्रंप ने एक अजीबोगरीब दावा करके सबको चौंक दिया. इस बहस में ट्रंप ने अप्रवासियों की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में बाहर से आए लोग पालतू जानवरों को खा रहे हैं. इस दावे पर ट्रंप ने बताया कि स्प्रिंगफील्ड में वे अप्रवासी कुत्ते और बिल्लियां भी खा रहे हैं. वे वहां रहने वाले लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं. हमारे देश में ये क्या हो रहा है? उन्होंने स्प्रिंगफील्ड शहर के प्रबंधक की बात की उस बात को भी नकार दिया, जिन्होंने पहले कहा था कि ऐसे आरोपों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है.

संबंधित वीडियो