Al Aqsa Mosque में इजरायली मंत्री Itamar Ben-Gvir के दौरे से वैश्विक आक्रोश क्यों?

  • 7:23
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2024

अल-अक्सा, 35 एकड़ के परिसर के अंदर चांदी के गुंबद वाली मस्जिद का नाम है, जिसे मुस्लिम अल-हरम अल-शरीफ या नोबल अभयारण्य और यहूदी मंदिर पर्वत कहते हैं। यह परिसर यरुशलम के पुराने शहर में स्थित है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांस्कृतिक एजेंसी, यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल नामित किया गया है और यह तीन अब्राहमिक धर्मों के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन अल अक्सा परिसर का प्रबंधन कौन करता है और हाल ही में इजरायल के मंत्री के परिसर के दौरे ने वैश्विक आक्रोश क्यों पैदा किया है। मोहम्मद ग़ज़ाली बताते हैं.