क्या करीब 150 साल पहले भारतीय राजनीतिक शब्दावली में हिंदू शब्द का उपयोग नहीं होता था. लेकिन अंग्रेजों के फूट डालो और राज करो की नीति का नतीजा था कि 1871 में हुई पहली जनगणना के बाद देश के एक बड़े हिस्से को हिंदू की पहचान दे दी गई. गांधी जी मानते थे कि अंग्रेजों ने हिंदू मुस्लिम झगड़ा लगाया है इसलिए वो जाएंगे तो यह झगड़ा भी चला जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं बांटते-बांटते अंग्रेज देश को बांट कर चले गए. आजादी और बंटवारा साथ आए. लेकिन देश को जाति और धर्म में बांटने का सिलसिला तब शुरू हुआ वो अब भी जारी है.