LAC पर Patrolling शुरू होना भारत के लिए बड़ी जीत क्यों | India China Border | Khabar Pakki Hai

  • 18:54
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

India China Disengagement: इस दिवाली LAC पर माहौल बदल गया. जहां पहले भारत और चीन के बीच तनाव की दीवार थी वहां इस बार दिवाली पर खुशियों की बहार नज़र आई. पूर्वी लद्दाख में देपसांग और डेमचोक को लेकर समझौता तो दिवाली से पहले ही हो गया था और दिवाली  आते आते पेट्रोलिंग भी शुरू हो गई. पहले सेनाओं की वापसी. फिर दिवाली पर मिठाइयों की मिठास घुली और अब पेट्रोलिंग की शुरूआत और ये सब उस चीन के साथ हुआ जिसके बारे में कहा जाता है कि वो सलामी स्लाइसिंग करता है. यानी छोटे-छोटे कदम बढ़ाते हुए बड़े इलाके को टारगेट करता है. लेकिन LAC पर चीन को भारत के आगे झुकना पड़ा. इसलिए पूरा देश कह रहा है LAC पर जय हो.

संबंधित वीडियो