सिख आखिर दो फ़ीसदी होते हुए भी कनाडा में राजनीतिक तौर पर इतने अहम क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में जानकार बताते हैं कि सिख समुदाय मज़बूती से एकजुट रहता है. टोरंटो, वैनकुवर और कैलगरी समेत पूरे कनाडा में गुरुद्वारों के ज़रिए उनकी भारी नेटवर्किंग है. कनाडा के सिख फंड के रूप में बड़ी से बड़ी रकम जुटा लेते हैं. इसका बड़ा हिस्सा वहां के राजनेताओं को देते हैं जो उनके चुनाव लड़ने के काम आता है.