इज़रायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक एग्जीक्यूटिव आर्डर जारी किया है, जो सीधे तौर पर वेस्ट बैंक में बसे उन इज़रायली सेटलर्स के ख़िलाफ़ है, जो फिलिस्तीनियों पर हमले कर उनकी जान ले रहे हैं. अमेरिका ने उनपर कठोर पांबदी लगाने का फ़ैसला किया है. ये फैसला अपने आप में काफ़ी अहम है. व्हाइट हाउस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका राष्ट्रपति को पता चला है कि वेस्ट बैंक में चरमपंथी सेटलर्स भारी हिंसा में शामिल हैं, वह लोगों को घर और गांव छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये सब बर्दाश्त के बाहर हो गया है, इससे ग़ाज़ा और वेस्ट बैंक के साथ-साथ इज़रायल और पूरे मध्य पूर्व शांति और स्थिरता को भारी ख़तरा है.