Modi-Putin की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर क्यों? | Sucherita Kukreti | Syed Suhail | NDTV

  • 29:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन केवल 30 घंटों के लिए भारत में हैं. लेकिन इस एक यात्रा ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लेकर सात समंदर पार बैठे अमेरिका के रहनुमाओं की पेशानी पर बल ला दिया है. पुतिन का यह दौरा कूटनीतिक संकेत का दौरा है. जब पीएम मोदी ने गुरुवार, 4 दिसंबर को तमाम प्रोटोकॉल को परे रखकर खुद नई दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर पुतिन का स्वागत किया तो यह संदेश था कि जब भी कोई बाहरी शक्ति जबरदस्ती भारत-रूस की दोस्ती में मट्ठा डालने की कोशिश करेगी, दोनों पहले से कहीं करीब आ जाएंगे. आज यानी शुक्रवार, 5 दिसंबर को पुतिन की भारत यात्रा का दूसरा दिन है और सबसे अहम भी. आज पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां कई अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे एजेंडे में होंगे. चलिए आपको बताते हैं कि पुतिन की इस यात्रा पर पूरी दुनिया बारीक नजर क्यों रखने वाली है. #putinindiavisit #pmmodi #presidentmurmu #rashtrapatibhavan #russia #summit #dinner #indiarussiarelations

संबंधित वीडियो