PM Modi France के दौरे के बाद वो America के लिए रवाना होंगे. यहां पीएम मोदी Donald Trump से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि ये दोनों देशों के रिशते को एक नई ऊंचाई दे सकता है. जानें क्या हो सकता है इस मीटिंग का एजेंडा.