Russia Ukraine War: फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने कहा है कि रूस से पूरे यूरोप (Europe) की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है. ऐसे में खतरे को समझते हुए फ्रांस अपने परमाणु हथियारों से यूरोपीय सहयोगियों की रक्षा के लिए तैयार है. पेरिस में मैक्रों ने अपने एक भाषण में ये बात कही है. मैक्रों ने कहा कि फ्रांस की ओर से यूक्रेन और यूरोप की हर मुमकिन मदद जारी रखी जाएगी. फ्रांस के राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका से यूरोप के रिश्ते अच्छे दौर में नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हालिया समय में यूक्रेन-रूस युद्ध समेत कई मामलों पर यूरोप से नाराजगी जताई है और नाटो (NATO) से बाहर होने के संकेत दिए हैं. दूसरी अहम बात जो मैक्रों ने कही कि यूक्रेन के लिए रक्षा के लिए अमेरिका का साथ जरूरी है लेकिन यूरोप को अमेरिका के बिना भी यूक्रेन की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए.