Bihar Politics: बिहार में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. इसके तहत बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) घर जाकर लोगों के गणना प्रपत्र भरवाएंगे. 25 जून से शुरू हुआ गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई तक चलेगा.इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा. विपक्षी दल चुनाव आयोग की इस कोशिश का विरोध जता रहे हैं. उनका आरोप है कि इसके बहाने एनआरसी लागू की जा रही है. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं का कहना है कि विपक्ष चुनाव में मिलने वाली हार के लिए बहाना तलाश रहा है.