ईरान में इन दिनों सत्ता के खिलाफ विद्रोह अपने चरम पर है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सवाल वही है—क्या खामेनेई सरकार गिरेगी? इस वीडियो में हम गहराई से समझेंगे कि क्यों IRGC और बासिज ईरान की सत्ता की वो ढाल हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा है। कैसे एक समानांतर इकोनॉमी और समाज में फैला मुखबिरी का जाल किसी भी आंदोलन की कमर तोड़ देता है।