चीन ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है, और भारत के इस कदम से सीमा विवाद के 'केवल (और) जटिल होने' की बात कही. साथ ही चीन ने क्षेत्र पर फिर अपना दावा जताया. इसके जवाब में भारत ने चीन की टिप्पणियों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे 'समझ से परे' करार दिया है.