प्राइम टाइम इंट्रो : लड़कियों के लिए हॉस्टल टाइमिंग से लेकर पहनावे तक के नियम अलग क्यों?

  • 7:37
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2017
आम समाज की यही सोच है कि लड़कियों के लिए सुरक्षा ज़रूरी है और देर रात तक बाहर रहने की इजाज़त मां-बाप भी नहीं देंगे. इस तरह से यह लड़ाई सिर्फ हॉस्टल के ख़िलाफ़ नहीं है. अपने उन घरों से भी है जहां इस तरह की पाबंदी है और जो इस तरह की पाबंदियों का समर्थन करते हैं.