ताजा विवाद इन खबरों के आने से उठा है कि कुछ वैज्ञानिकों ने माना है कि सरकार के 16 हफ्ते तक अंतर को बढ़ाने के फैसले का उन्होंने समर्थन नहीं किया है. उनके मुताबिक कोई डाटा या जानकारी ना होने की वजह से उन्हें तो 12 हफ्ते की बात ही सही लगी थी. इधर, यूके ने डेल्टा वेरीयंट के खतरे को देखते हुए अपने देश में वैक्सीन की दो डोज के अंतर को और घटा कर 8 हफ्ते कर दिया है. ज्यादा जानकारी दे रही हैं अंजिली इस्टवाल.