केंद्र सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना, राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना पर रोक लगा दी है. लेकिन पहले समझिए कि ये योजना क्या है और फिर समझिए कि केंद्र सरकार को इस योजना से क्या आपत्ति है? तो डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ राशन है, जो दिल्ली सरकार इस योजना को कई सालों से बना रही है. दिल्ली सरकार की कोशिश है कि जिस तरह से डोरस्टेप में दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी सेवाएं दी गई, ठीक उसी तरह से दिल्ली सरकार की कोशिश है कि राशन की डिलीवरी भी डोरस्टेप में की जाए.