अयोध्या में दलित युवती की हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। युवती का शव शनिवार की सुबह एक नाले के पास आपत्तिजनक अवस्था में मिला था। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अयोध्या में दलित युवती की हत्या की घटना के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े।