नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शनिवार को चीन पहुँच एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने हाँग्झाऊ में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की. प्रचंड 23 से 25 सितंबर तक चीन के राजकीय दौरे पर हैं. इस मुलाक़ात के दौरान नेपाल की तरफ़ से सात चीनी बंदरगाहों तक पहुंच बनाने के लिए परिवहन पारगमन समझौते की ख़बर है. बॉर्डर एंड रोड इनिसिएटिव की नौ परियोजनाओं के चयन की बात भी सामने आयी है. ये भारत की अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करता है. BRI का भारत प्रबल विरोधी है क्योंकि China Pakistan Economic Corridor पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर के इलाक़े से गुजरता है. BRI का इस्तेमाल चीन भारत के खिलाफ़ रणनीतिक तौर पर करने की कोशिश करता है. वह दक्षिणी से लेकर उत्तरी गोलार्द्ध तक के देशों को इससे जोड़ कर अपना असर बढ़ाना चाहता है.