गो फर्स्ट क्यों हुई दिवालिया? एयरलाइन्स ने जुड़े जानकारों से समझिए पूरा ममला

 Go First ने फंड की दिक्कतों के बीच तीन, चार और पांच मई को अपनी फ्लाइट्स निलंबित करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को दी. खोना ने कहा कि Go First अपने बेडे़ के 25 फ्लाइट्स का संचालन रोक रही है. यह संख्या उसके बेड़ों में मौजूद कुल फ्लाइट्स के आधा है. 

संबंधित वीडियो