Go First के सभी विमान तीन दिनों के लिए रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Go First ने फंड की दिक्कतों के बीच तीन, चार और पांच मई को अपनी फ्लाइट्स निलंबित करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को दी. खोना ने कहा कि Go First अपने बेडे़ के 25 फ्लाइट्स का संचालन रोक रही है. यह संख्या उसके बेड़ों में मौजूद कुल फ्लाइट्स के आधा है. अब दिल्ली एयरपोर्ट यात्री परेशान दिख रहे रहे हैं. 
 

संबंधित वीडियो