Donald Trump ने सत्ता में लौटते ही एक नही..दो नहीं बल्कि कई बड़े एलान किए जिसने दूसरे देशों की भी टेंशन बढ़ा दी..वहीं ट्रंप ने जो टैरिफ वॉर छेड़ा है उससे कई देशों पर असर पड़ा है..कनाडा चाइना औऱ मैक्सिको से आने वाली चीजों पर टैरिफ रेट्स बढ़ा दी हैं..अब जब ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाया तो जबाव में कनाडा और मैक्सिको ने भी यूएस से इंपोर्ट होने वाले सामान पर टैरिफ चार्जेस बढ़ा दिए..अब सवाल ये है कि ट्रंप ने जो टैरिफ वॉर छेड़ा उसमें उन्होंने भारत को क्यों छोड़ा..जबकि ट्रंप कई बार इंडिया के हाई टैरिफ की आलोचना कर चुके हैं उसके बाद क्यों उन्होंने भारत पर ये मेहरबानी दिखाई..