सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में चलने वाले बुलडोजर एक्शन की सराहना की है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी का यूपी में क्या असर पड़ेगा, अभी नहीं कहा जा सकता. खास बात ये भी है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस दिन टिप्पणी की. उस दिन दो याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी..और दोनों ही याचिकाएं राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई थीं. यानी उस दिन यूपी से जुड़े हुए किसी केस की सुनवाई नहीं चल रही थी. ऐसे में सवाल उठता है कि यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई पर क्या असर पड़ेगा. फिलहाल दोनों पक्षों से जो बयान सामने आ रहे हैं, उन्हीं के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी की सियासत में बुलडोजर कौन सा रास्ता तैयार कर रहा है.?