कोरोना वायरस के टीके से डरने वाले सिर्फ उत्तरप्रदेश या बिहार में ही नहीं हैं, महाराष्ट्र में भी हैं. मुंबई में जहां लोगों को चाहकर भी टीका नहीं मिल रहा है वहीं मुंबई से सटे पालघर जिले के आदिवासी इलाकों में टीकाकरण केंद्र सूने पड़े हैं. आदिवासियों को लगता है कि टीका लगवाने से उनकी मौत हो जाएगी. यही कारण है कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही आदिवासी बहुल गांव और टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया एनडीटीवी के संवाददाता सुनील सिंह ने.