Holi 2024: MP के आदिवासियों की परंपरा, होली के मौके पर भगोरिया और शिमगा त्योहार | Hamaara Bharat

  • 3:20
  • प्रकाशित: मार्च 24, 2024
Holi 2024: आदिवासियों के लिए लोक संस्कृति का उत्सव महज़ एक त्योहार नहीं है, यह संबंधो का एक संवाद है,मध्यप्रदेश के आदिवासी होली का त्योहार अलग ढंग से मनाते है, होली के सात दिन पहले मनाए जाने वाले इस उत्सव में आदिवासी समाज डूबा रहता है, इन सात दिनों के दौरान आदिवासी समाज के लोग खुलकर अपनी ज़िंदगी जीते हैं. आदिवासियों के लिए भगोरिया ही होली है..तो वहीं बैतूल में आदिवासी शिमगा त्योहार मनाते है

संबंधित वीडियो